Two-time Chief Minister and RJD President Lalu Prasad Yadav, who is serving a sentence in the fodder scam, has been admitted to the Cardio Neuro Center of AIIMS in Delhi late at night. Lalu Yadav is being treated by a team of AIIMS doctors. Let us tell you that after the deteriorating health, he was brought from Delhi Air Ambulance from Rims Hospital, Ranchi on Saturday night
दो बार के मुख्यमंत्री और चारा घोटाला में सजा काट रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को देर रात दिल्ली में एम्स के कार्डियो न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया है. एम्स के डॉक्टरों की एक टीम लालू यादव का उनका इलाज कर रही है. आपको बता दें कि तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार रात रांची के रिम्स अस्पताल से दिल्ली एयर एंबुलेंस से लाया गया है.
#LaluYadav #DelhiAIIMS